गौकशी मामले में फरार गैंगस्टर गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस ने गौकशी की घटना में फरार गैंगस्टर को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासनगर कोतवाली पुलिस को ढालीपुर नदी किनारे कुछ पशु मांस के अवशेष प्राप्त हुये थे। जिस सम्बन्ध में थाना विकासनगर में दी गई लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के खुलासे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे। जिस पर गठित टीम द्वारा संलिप्त 08 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, घटना में संलिप्त अन्य आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुए साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपियों के सभी संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप े प्राथमिक विघालय सहसपुर के पास से घटना में वांछित चल रहे एक आरोपी आमीर उर्फ लालू पुत्र मुसर्रफ वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।