उत्तराखंड

आयुक्त दीपक रावत ने वन अधिकारियों को दिए नए ईको टूरिज्म जोन बनाने के निर्देश

 

ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा- कमिश्नर रावत

हल्द्वानी।  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सर्किट हाउस में मंडलभर के वन अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मंडल में नए इको टूरिज्म सेंटर विकसित किए जाएंगे। इनके जरिए ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट पार्क के फाटो जोन की तरह सालभर चलने वाले ये नए केंद्र विकसित होने से ग्रामीणों एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।   सर्किट हाउस में हुई बैठक में आयुक्त रावत ने सेक्टरवार वन विभाग की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। कहा कि नए इको टूरिज्म जोन की योजनाओं पर जो कार्य हो रहे हैं, उनमें पर्यटन के साथ ही ग्रामीणों एवं स्वयं सहायता समूहों को जोड़ा जाए। इससे आजीविका मजबूत होने के साथ पलायन भी रुकेगा। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट पार्क क्षेत्र में नए फाटो जोन में सालभर पर्यटन की व्यवस्था की है। इसी तरह नए इको टूरिज्म केंद्र अन्य क्षेत्रों में भी विकसित किए जाएं। कमिश्नर ने ग्रीन इंडिया मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की। इस मौके पर वन संरक्षक (पश्चिमी वृत्त) डॉ. विनय भार्गव, वन संरक्षक (दक्षिणी वृत्त) टीआर बीजूलाल, डीएफओ चंद्रशेखर जोशी, आरसी कांडपाल, कुन्दन कुमार, उमेश चन्द्र तिवारी, प्रकाश चंद्र आर्य, संयुक्त निदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी समेत वन विभाग एवं वन निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
फायर सीजन के लिए पहले से करें प्लानिंग
कमिश्नर ने कहा कि इस बार हुई वनाग्नि की घटनाओं से सबक लेते हुए पहले से ही बेहतर प्लानिंग के साथ कार्ययोजना तैयार की जाए। वन संरक्षक (पश्चिमी वृत्त) डॉ. विनय भार्गव ने बताया कि वन क्षेत्रों के निकट रहने वाले ग्रामीण नई घास के लिए आग लगाते हैं। इसकी रोकथाम के लिए ऐसे गांवों के नजदीक चारा प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। इससे वनाग्नि की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।
पेड़ों पर होर्डिंग्स लगाने वालों से जुर्माना वसूलें
कमिश्नर ने कहा कि मंडलभर में वृक्षों पर प्रचार के लिए लगे होर्डिंग्स गैरकानूनी हैं। इनका चिह्नीकरण कर संबंधित पर जुर्माना लगाया जाए। उन्होंने कहा कि मंडल में वन भूमि हस्तांतरण के मामलों को सुनियोजित तरीके से निपटाया जाए। वन्यजीवों के हमले से मारे गए लोगों के आश्रितों एवं घायलों को मुआवजा राशि का भुगतान समय से किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *