आठ लोगों ने जमीन बेचने के नाम पर ठग लिए लाखों रुपए,  पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को दबोचा

पौड़ी गढ़वाल। जमीन के नाम पर 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी के  मामले में पुलिस ने महिला सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश जारी है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि कोटद्वार निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कोटद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा फर्जी प्रदीप सिंह बनकर फर्जी दस्तावेजों के सहारे उससे 45 लाख रुपये ठग लिये हैं। पुलिस व सीआईयू की टीम ने मामले की जांच की तो प्रकाश में आया कि अमित उर्फ गोल्डी, राहुल पुत्र सुरेन्द्र सिंह, विनोद उर्फ अनिल पुत्र गगन सिंह, किरण पाल पुत्र रघुराज सिंह, तलविन्दर सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र भूपेन्द्र सिंह, जावेद पुत्र फहमीद हुसैन, प्रदीप चमोली उर्फ भडडू व सीता देवी पत्नी विनोद उर्फ अनिल निवासी शिवपुरी कोटद्वार के द्वारा ज्ञानेन्द्र अग्रवाल से ठगी की है। इसके बाद पुलिस ने अमित  उर्फ गोल्डी,  राहुल व विनोद उर्फ अनिल को कालका दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि अमित व तलविन्दर ने ज्ञानेन्द्र अग्रवाल को जमीन खरीदने के लिए सम्पर्क किया और वह तैयार हो गया। उसके बाद प्रदीप सिंह ने विक्रेता के रूप में और राहुल ने फर्जी गवाह बनकर ज्ञानेन्द्र से बैनामा कराकर 45 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *