अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, वाहन में सवार 2 लोगों की मौत एक घायल
गोपेश्वर। उत्तराखंड में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में किसी न किसी का असमय जिंदगी से हाथ धो बैठना लोगों की नियति बन गई है। बुधवार को भी ऐसी ही एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों के मारे जाने की दुखद खबर सीमांत जनपद चमोली से आई है। पता चला है कि यहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की जान चली गई जबकि कार में सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, जिले के आदिबदरी शिलफाटा के निकट बुधवार को सड़क से गुजर रही एक कार (संख्या— UK 16 A 9723) अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान उमेद सिंह नेगी (45 वर्ष) निवासी- विकासनगर, देहरादून और हिमांशु (45 वर्ष) निवासी- देहरादून के रूप में हुई है। घायल का नाम ललित (36 वर्ष), निवासी- हल्द्वानी नैनीताल बताया जा रहा है। मरने वाले शिक्षक बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, घायल व्यक्ति को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर खाई से निकाला। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।