लोगों को समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया विधायक पंवार ने
टिहरी। धनोल्टी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक का नैनबाग पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायक ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर चुनाव में उन्हें विजयी बनाने के लिए ग्रामीणों का आभार जताया।
शुक्रवार को धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार चुनाव जीतने के बाद पहली बार नैनबाग पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों ने ढोल-नंगाडों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने के लिए सभी जनमानस का आभार जताते हुए क्षेत्र की लंबित समस्याओं तथा नैनबाग क्षेत्र की अधूरी सड़कों के निर्माण पूर्ण करने का लोगों को भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। कहा कि जनता से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारकर हर वर्ग के व्यक्ति को उसका सीधा लाभ मिल दिलाया जाएगा। इस मौके पर नैनबाग मंडल अध्यक्ष हुकुम सिंह रमोला, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष श्याम सिंह पंवार, राजेश नौटियाल, कुंदन सिंह पवार, क्षेपंस खैराड़ विजेंद्र कवि, क्षेपंस अंजलि कैंतूरा, राहुल पंवार, प्रधान मसरास सरदार रावत, संजय नौटियाल, मनोज पंवार, धीरेंद्र पवांर, अजीत कंबोज, मयंक बिजल्वाण, राधे बिजल्वाण, जयवीर पंवार, लोकेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे।