अपराध

मसूरी जा रही पर्यटकों की बस पलटी,एक गंभीर,

देहरादून। शुक्रवार की सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी वाले बैंड के समीप  दिल्ली से मसूरी जा  रही एक बस की कमानी टूटने के बाद वह सड़क पर पलट गयी। जिससे उसमें सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए देहरादून हायर सेंटर लाकर भर्ती कराया गया है। बस में कुल 27 यात्री सवार थे। मसूरी के कोतवाल संतोष कुंवर  ने बताया कि जैसे ही बस सुबह के समय मसूरी पानी वाला बैंड के पास पहुंची, तभी अचानक उसकी कमानी टूट गई। इस कारण बस अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई। बस काफी धीमी रफ्तार से चल रही थी। बस में कुल 27 लोग सवार जो दिल्ली से मसूरी आ रहे थे। बस पलटने के कारण बस में बैठे एक यात्री अर्चित शुक्ला पुत्र गिरीश चंद शुक्ला निवासी दिल्ली को चोटें आई हैं। घायल यात्री को 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है। एक अन्य यात्री को हल्की चोट आई. शेष सभी लोग सुरक्षित हैं, जिनको प्राइवेट वाहनों से मसूरी भेजा गया है। इस हादसे में गनीमत रही कि बस सड़क पर ही पलटी, वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क से नीचे रोड के नीचे करीब 150 मीटर गहरी खाई थी।
मसूरी कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि  बस को क्रेन के माध्यम से सड़क किनारे कर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया। उन्होंने कहा कि बस 25 वर्षीय चालक जसरेज पुत्र शमशाद निवासी विजय पार्क गली नंबर 15 मौजपुर दिल्ली चला रहा था। उससे पूछताछ कर घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *