अपराध

चार कुन्तल से अधिक गांजे की खेंप के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार

झारखण्ड से लायी जा रही थी नशे की सबसे बड़ी खेप

देहरादून। एसटीएफ ने झारखण्ड से लायी जा रही नशे की सबसे बडी खेप 4 कुन्तल 34 किलो गांजे के साथ एक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भूल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड में बढते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखण्ड ड्रग्स प्रफी देवभूमि अभियान के अन्तर्गत उनके द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक आरबी चमोला को दिये गये थे। जिसके चलते एसटीएफ की कुमायूं टीम द्वारा  थाना पुलभटटा जनपद ऊधम सिंह नगर से राजू अली पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बलवा थाना फरदान लखीमपुर खीरी को यूपी उत्तराखण्ड बार्डर से चार कुन्तल 34 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ द्वारा थाना पुलभटटा पुलिस को साथ लेकर गिरफ्तारी की गयी थी। आरोपी एक अन्तर्राज्यीय तस्कर है जो कि झारखण्ड से एक कैण्टर के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहा था। जिसकी खपत रूद्रपुर, गदरपुर, बाजपुर आदि क्षेत्रों में की जानी थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है और उत्तराखण्ड से सामान यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड और उडीसा आदि राज्यों में ले जाते है और वापसी में कभी-कभी मादक पदार्थ की सप्लाई ले आता है। इस बार वह रूद्रपुर स्थित किसी प्लाई फैक्ट्री से झारखण्ड एसी लेकर गया था वापसी में झारखण्ड से ड्रग भरकर ला रहा था। झारखण्ड में सुरेश गुप्ता नाम के व्यक्ति के कहने पर झारखण्ड से ऊधमसिंह नगर गांजा लाया है ताकि यहां उसे मुनाफे पर बेच सके। पूछताछ में एसटीएफ को अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर कार्यवाही की जायेगी। एसटीएफ ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *