विधानसभा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों की अनदेखी पर जताया रोष
कोटद्वार। नागरिक मंच ने कोटद्वार विधान सभा के विकास के मुद्दों की अनदेखी पर रोष व्यक्त किया है। कहा कि सरकार को कोटद्वार विधानसभा के विकास के लिए गंभीरता से कार्य करना चाहिए। रविवार को व्यापार मंडल सभागार में मंच की मासिक बैठक में वक्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोटद्वार के लिए की गई विकास की घोषणाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई हैं। इस कारण कोटद्वार विधान सभा विकास कार्यों में पीछे छूटती जा रही है। कहा कि जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के चलते एक जमाने में हजारों लोगों को रोजगार देने वाली फ्लश डोर फैक्ट्री बर्बाद हो चुकी है। फैक्ट्री का भवन जीर्ण शीर्ण स्थिति में पहुंच चुका है। दूसरी ओर सीवरेज व्यवस्था न होने से जनता परेशान है। वहीं बेस चिकित्सालय में भी एनीस्थिया डाक्टर की कामचलाऊ व्यवस्था बनाई गई है, इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा आनलाइन टेंडर व्यवस्था बनाने के कारण छोटे ठेकेदारों को कार्य नहीं मिल पा रहा है और कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। तय किया गया कि कोटद्वार विधान सभा की लंबित समस्याओं को लेकर सभी सामाजिक संगठनों को एकजुट कर आंदोलन चलाया जायेगा।