उत्तराखंड

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ट्रैकिंग कर पहुंचे पंचाचुली बेस कैंप, अव्यवस्था देखकर हुए नाराज

 

पिथौरागढ़। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दुग्तू से पंचाचूली तक ट्रैकिंग कर पर्यटकों की सुविधाओं का निरीक्षण किया। दुग्तू गांव से पंचाचुली बेस कैंप मार्ग में अधिक फिसलन होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने संबधित अधिकारियों को आदेश देकर यात्रा मार्ग में पटाल लगाने के निर्देश दिए। बीते दिवस कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीएम विनोद गोस्वामी, सीडीओ डॉ.दीपक सैनी ट्रैकिंग कर पंचाचुली बेस कैंप पहुंचे। कुमाऊं कमिश्नर दीपक ने कहा कि दारमा वैली काफी बदल रही है,सड़क,बिजली जाने से सुविधाएं बढी हैं। ग्रामीणों व ट्रैकर्स ने छोटे ट्रैक,पिकनिक स्पॉट बनाने के सुझाव दिए हैं। फिलम के ग्रामीणों ने झूलापुल के निर्माण की समस्या बताई है। हिमालय क्षेत्र में ट्रैकिंग के दौरान स्वास्थ संबधित कुछ दिक्कतें रहती हैं। इसके लिए इको फ्रैडली व सेफ टूरिज्म को विकसित करने के लिए बेसिक गाइड, वाइल्डलाइफ, बर्डिंग कोर्स कराने के लिए भी चर्चा की गई है। पंचाचूली यात्रा मार्ग में कूड़ा मिलने पर नाराजगी जताते हुए कुमाऊं कमिश्नर ने कूड़ा फैलाने वाले तत्वों का चालान करने के निर्देश दिए। पर्यटकों के साथ मुलाकात कर ट्रैकिंग के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में जाना। ट्रैकर्स के विश्राम के लिए बनाए जा रहे स्थलों का निरीक्षण किया और जल्द स्थलों के मरम्मत कार्यों को पूर्ण करने के आदेश दिए। इस दौरान एसडीएम मनजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *