बाइक पर घर लौट रहे ग्रामीण को खींचकर ले गया गुलदार, लोगों ने बचाया
काशीपुर। घर लौट रहे बाइक सवार किसान पर गुलदार ने हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शुक्रवार को ग्राम पतरामपुर निवासी सोहन सिंह बाइक पर अपने खेत से घर आ रहा था। इसी बीच गांव के पास झाड़ियों से निकलकर आए गुलदार ने हमला कर बाइक सवार को गिरा दिया तथा उसे खींचकर गन्ने के खेत में ले जाने लगा। किसान के शोर मचाने पर आए ग्रामीणों ने उसे बचाया। ग्रामीण और परिजन घायल को स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। ईएमओ ने प्राथमिक उपचार के बाद शनिवार उसे घर भेज दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों से पिंजरा लगाकर गुलदार पकड़ने की मांग की है।