उत्तराखंड

ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक,दिन में बंदर और रात में सूअर बर्बाद कर रहे फसल

 

नई टिहरी।  विकासखंड प्रतापनगर की ओण पट्टी में किसान बंदर और जंगली सूअरों के आतंक से परेशान हैं। यहां दिन में बंदर और रात को सूअर फसलों को तहस-नहस कर रहे हैं। क्षेत्र के लोग कई बार वन विभाग से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वन पंचायत समिति के अध्यक्ष जगनाथ सिंह थलवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत कुडियाल गांव, कुराण डांडासारी, रमोली गांव, खरोली, डांग, पणसूत, मांजफ, देवल, थाला, मोलगा, मिश्रवाण गांव, खेत समेत कई गांवों में बंदर और सूअरों का आतंक बना हुआ है। धान, कोदा समेत दलहनी फसलें को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कुछ किसान ऐसे हैं जिनकी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने बंदर और सूअरों के आतंक से निजात दिलाने के साथ ही उनकी ओर से किए गए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। साथ ही बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। इधर, रैका क्षेत्र में भी लोग बंदर और सूअरों के आतंक से परेशान हैं। ग्राम प्रधान ऊषा देवी, चन्दन सिंह पंवार, चन्द्र सिंह, सैन सिंह आदि ने बताया की ग्राम पंचायत कोटगा में बंदरों ने आतंक मचा रखा है। बंदर फसलों के साथ ही साग-सब्जी को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *